ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला में स्थित ईसीएल के आउटसोर्सिंग मोंटी कारलो द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को डुमरिया के ग्रामीणों ने तीन दिन से लगातार सड़क जामकर बाधित कर दिया है।
हुर्रासी कोयला खदान से कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य मोंटी कारलो द्वारा 24 घंटे किया जाता है। डुमरिया के ग्रामीणों की जमीन पर बनी इस सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग ललमटिया कोयला खदान तक होती है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और 75% स्थानीय को रोजगार देने के वादे को मोंटी कारलो और ईसीएल द्वारा पूरा नहीं किया गया है। पहले भी इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था, मगर आश्वासन के बाद जाम हटाया गया था।
इधर गुरुवार से ही ईसीएल मैनेजमेंट ने वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन वह विफल रही। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे। अब देखना यह है कि ईसीएल प्रबंधन उनकी मांगों को कितना पूरा करता है या फिर सिर्फ आश्वासन देकर जाम हटवाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें