ग्राम समाचार बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया ने 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का संकल्प लिया है। इस अवधि में विभिन्न स्वच्छता संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम के तहत, विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने प्राचार्य पी.के. मिश्रा के नेतृत्व में बड़ा सिमड़ा गांव में सफाई अभियान चलाया। झाड़ू, डस्टबिन और बैनर के साथ, उन्होंने गांव की गलियों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
बड़ा सिमड़ा खेल मैदान में आयोजित नुक्कड़ नाटक "स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें" ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय के 160 छात्र-छात्राओं और 10 शिक्षकों ने मिलकर एक घंटे का श्रमदान किया और ग्रामीणों के साथ रैली निकालकर स्वच्छता संदेश फैलाया।
प्राचार्य पी.के. मिश्रा ने ग्राम प्रधान प्रमोद हेंब्रम और अन्य ग्रामीणों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और शिक्षकों व छात्रों की सराहना की। शिक्षक सानू पांडेय और काउंसेलर पूनम शर्मा ने नुक्कड़ नाटक में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं डॉ. विपिन कुमार, अरविंद कुमार, रइस पाठक, शंकर जी, अनुपमा, अवनीश, प्रेमलाल, तमन्ना अन्य शिक्षक और वार्डन भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें