Godda News: अंडर-19 कबड्डी बालक तथा अंदर-19 कबड्डी बालिका के चैंपियनशिप पर सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर का कब्जा बरकरार


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे चरण के तीसरे दिन आज अंडर-19 बालक बालिका की कबड्डी, अंडर-19 बालक बालिका खो-खो प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अंडर-19 कबड्डी बालक स्पर्धा का चैंपियन सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर रहा जबकि उपविजेता का किताब बीएन झा आजाद विद्यालय कसबा मिला प्लस टू हाई स्कूल हनवारा महगामा को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। बालिका अंडर-19 कबड्डी स्पर्धा में सर्वोदय प्लस उच्च विद्यालय बक्सर ने एक बार फिर से चैंपियनशिप पर अपना कब्जा बरकरार रखा। प्लस टू हाई स्कूल हनवारा महागामा को उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेहरमा को मिला। अंडर-19 बालक खो खो स्पर्धा में जय नारायण उच्च विद्यालय महागामा ने प्रथम स्थान हासिल किया तो दूसरा स्थान प्लस टू हाई स्कूल मिल्लत धपरा को प्राप्त हुआ। सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 बालिका खो खो में एक बार फिर सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर ने अपना दबदबा दिखाते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरगंगटी की टीम उपविजेता रही तीसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुधासन की टीम रही। खो खो मैच में रेफरी की भूमिका मनीष ठाकुर ने निभाई जबकि कबड्डी मैच में अंपायर की भूमिका में ऋषिकेश कुमार रहे। स्कोरर में संतोष कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने अपने कार्यों को बखूबी रूप से अंजाम दिया। खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण एडीपीओ सुभाष चंद्र द्वारा दिया गया ।खेल के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार राय, सुशील कुमार सिंह, बच्चन सिंह, नीरज कुमार, अनंत कुमार यादव, अंजर अहमद, जहीर आलम, जहीर अब्बास, जहीर अब्बास, सनी भारती, संजीव रंजन, गौतम कुमार, कुमार गौरव चौधरी, लीना सोरेन, पूजा कुमारी, सावित्री सोरेन, भावेश कुमार, अनिल हांसदा ,संजय सोरेन, किशोर ठाकुर, अनुपम मिश्रा, सुशील दास, धर्मेंद्र शाह, ललन कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति