ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार शाम स्थानीय समर्थ सेवा क्लब से जुड़ी समाज सेविकाओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि से हुआ। सम्मान पाने वालों में खेलकूद, कला - संस्कृति, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले सुरजीत झा, मानव सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार पाकर झारखंड और गोड्डा को गौरवान्वित करने वाली स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षा आश्रम की संचालिका वंदना दुबे एवं सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों में तन - मन - धन से योगदान देने वाली शिक्षिका सह समर्थ सेवा क्लब की अध्यक्षा जयंती कुमारी के नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन रिम्मी कुमारी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अखिल कुमार झा, पूनम रंजन, अंजली आहना, रूपम झा, शिखा कुमारी, मोना कुमारी, पुतुल देवी एवं अमीषा कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का अंत आयुष कुमार एवं रोशनी कुमारी के खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति से हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें