Godda News: बालक बालिका ताइक्वांडो स्पर्धा के साथ खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन ताइक्वांडो बालक बालिका स्पर्धा का जिला स्तरीय चयन हुआ संपन्न। अंडर 14 बालिका वर्ग के 32 किलो भार वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम स्थान पर रही राधिका कुमारी दूसरे स्थान पर राजनंदनी तीसरे स्थान पर रही अंडर 14 बालिका वर्ग के 35 केजी भार वर्ग में मौसम कुमारी प्रथम स्थान पर मोनी कुमारी दूसरे और निशा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 36 से 40 किलो भार वर्ग में आरूषी कुमारी प्रथम स्थान पर शिल्पी कुमारी दूसरे स्थान पर अंशु कुमार तीसरे स्थान पर रही 41 से 45 किलो भार वर्ग में सीता कुमारी पहले स्थान साक्षी कुमारी दूसरे स्थान पर शिवानी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 45 से 48 भार वर्ग में अंशु प्रिया पहले स्थान पर लक्ष्मी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 49 से 50 किलो भार वर्ग में अफीफा पहले स्थान पर रही है।अंडर 17 बालिका वर्ग में 32 से 34 किलो भार वर्ग में हीरामणि कुमारी पहले स्थान पर, सुलोचना कुमारी दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर मोनी कुमारी रही। 35 से 38 किलो भार वर्ग में डोली कुमारी पहले स्थान पर शिवानी कुमारी दूसरे स्थान पर पार्वती कुमारी तीसरे स्थान पर रही 39 से 41 किलो भार वर्ग में सुमित्रा कुमारी पहले स्थान पर रूबी कुमारी दूसरे स्थान पर रूबी आर्य तीसरे स्थान पर रही। 42 से 44 किलो भार वर्ग में बुधिया कुमारी पहले स्थान पर संगीता कुमारी दूसरे और तसलीमा तीसरे स्थान पर रही 45 से 48 किलो भार वर्ग में बसंती कुमारी पहले स्थान पर गौरी कुमारी दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी तीसरे स्थान पर रही 49 से 52 किलो भार वर्ग में दिलकश प्रवीण पहले स्थान पर जैस्मिन दूसरे स्थान पर और सुलोचना कुमारी तीसरे स्थान पर रही।अंडर 14 बालक वर्ग के 23 किलो भार वर्ग में हिमांशु राज पहले स्थान पर 35 से 38 किलो हर वर्ग में उदय कुमार पहले स्थान पर 42 से 44 भार वर्ग में रोशन कुमार पहले स्थान पर गुलशन मेहरा दूसरे स्थान पर और विक्की कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 से 48 किलो भार वर्ग में पवन कुमार पहले, भारत कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 51 किलो भार वर्ग में छोटू कुमार पहले स्थान पर, नीलकंठ कुमार दूसरे और बासुदेव ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह ,सुशील कुमार सिंह जयशंकर सिंह, बच्चन सिंह, अजय राय, अनुपम मिश्रा, अनंत यादव, महानंद यादव, रंजन यादव अशोक यादव ,सनी भारती, संजीव रंजन, धर्मेंद्र शाह, अंजर अहमद, पूजा कुमारी, सावित्री सोरेन, ललन कुमार, संतोष कुमार, संतोष शर्मा, सुशील दास मौजूद रहे। खिलाड़ियों के चयन के दौरान रेफरी की भूमिका दीपक कुमार सिंह तथा शैलेश कुमार द्वारा निभाई गई। साथ ही अभिमन्यु कुमार और अजीबुल्लाह भी चयन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें