Godda News: झारखंड ऑफिसर्स टीचर एंप्लॉय फेडरेशन ने मनाया पेंशन बहाली की दूसरी वर्षगांठ
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा के सभागार में झारखंड ऑफिसर्स टीचर एम्प्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) द्वारा केक काटकर मनाया गया पेंशन बहाली की दूसरी वर्षगांठ। पेंशन बहाली की दूसरी वर्षगांठ पर झारोटेफ के जिला संयोजक सुभाष चंद्र ने कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा की पेंशन बहाली की इस यात्रा में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा किंतु कर्मचारियों की मजबूत चट्टानी एकता को देखते हुए सरकार ने पेंशन की बहुप्रतीक्षित मांग को माना।जिससे राज्य के लाखो एन.पी.एस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना शुरू हुआ।
उन्होंने ने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया की वे इस दिन सपरिवार भी जश्न मनाए। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया की चार्टर ऑफ डिमांड के महत्वपूर्ण बिंदुओं जिसमे कर्मचारियों की सेवानिवृति की उम्र हर हाल 62 साल,परिवहन भत्ता, शिक्षको के लिए एम ए.सी.पी जैसे मांगो को सरकार से मनवाने के लिए एक बार फिर से एकजुट होना पड़ेगा। इस अवसर पर झारोटेफ के जिला कोषाध्यक्ष विद्यानंद प्रसाद, महागामा प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी, प्रीति प्रिया, मुरलीधर शर्मा, रितेश रंजन, मीना सोरेन, जहीर आलम, आशुतोष पांडेय, नचिकेता, सज्जाद आलम, अनुज आनंद, अवध किशोर ठाकुर ने पेंशन बहाली के संघर्ष के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के सैंकड़ों कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कर्मचारियों ने केक काटकर और लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें