Godda News: गोड्डा कॉलेज मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट :-  गोड्डा कॉलेज के मैदान में आयोजित हो रहे खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग की फुटबाल तथा अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक एवम बालिका वर्ग की जंपिंग एवम थ्रोइंग स्पर्धाएं संपन्न हुई।बालक वर्ग का संघर्षपूर्ण फाइनल मैच जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा बनाम उत्क्रमित उच्च विद्यालय नुनबट्टा के बीच खेला गया। जिसमें मैदानी गोल से फैसला नहीं हुआ, जिसके चलते मैच पेनाल्टी शूट आउट तक गया। पेनाल्टी शूट आउट में भी मैच बराबरी पर रहा। अंततः सडन डेथ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नुनबट्टा के बच्चो ने जीत हासिल कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। जबकि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। दिन के दूसरे फाइनल मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नुनबट्टा की बालिका वर्ग की टीम विजेता बन कर उभरी। फुटबाल मैच में अंपायर की भूमिका रामेश्वर मरांडी और मनोज हांसदा ने निभाई। थ्रोइंग एवं जंपिंग स्पर्धा में सिंपी कुमारी हाई जंप अंडर 19 बालिका वर्ग। छोटी सोरेन ट्रिपल जंप अंडर 19 बालिका वर्ग। मीना मरांडी ने गोला फेंक एवम चक्का फेंक अंडर 19 वर्ग । रिशु राज ने बालक वर्ग अंडर 19 के हाई जंप स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संजय कुमार ने अंडर 17 हाई जंप एवं गोला फेंक में। मोहमद आशिक इलाही ने अंडर 17 बालक वर्ग के गोला फेंक और ऊंची कूद। कामदेव कुमार ने अंडर 17 बालक वर्ग के चक्का फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया।पारितोषिक वितरण गोड्डा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांति बाहा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के संचालन में शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार राय, अनंत कुमार यादव,संजीव रंजन, अंजर अहमद, धर्मेंद्र साह, सुशील दास, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी के साथ बीआरपी रत्न कुमार दुबे, कुमारी रशाल, पूजा कुमारी, बीपीओ सुधीर कुमार हांसदा, प्रवीण कुमार मेडिकल स्टाफ मनोरमा कुमारी, कुंती कुमारी शामिल रही।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें