ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड शिक्षा परियोजना गोड्डा द्वारा आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत कुश्ती के अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं के लिए जिला टीम गठन हेतु सलेक्शन ट्रायल का आयोजन शनिवार को गांधी मैदान में किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रायल के संयोजक सह जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इस ट्रायल में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें बालकों की संख्या तथा बालिकाओं की संख्या रही। परिणाम इस प्रकार हैं:- बालिका वर्ग अंडर 14 के 30 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की रीना बास्की विजेता रही। 42 किग्रा में कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा की पूजा सोरेन पहले स्थान पर जबकि कस्तूरबा गोड्डा की मीनू किस्कू दूसरे स्थान पर रही। 46 किग्रा में कस्तूरबा सुंदर पहाड़ी की पूजा कुमारी विजेता बनी। 50 किग्रा में कस्तूरबा पथरगामा की अस्मिता हंसदा पहले स्थान पर तथा सलोनी मरांडी दूसरे स्थान पर रही। 54 किग्रा में कस्तूरबा ठाकुरगंगटी की राखी कुमारी ने बाजी मारी। बालिका वर्ग के अंडर 17 मुकाबले के 40 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तुरबा ठाकुर गंगटी की रानी कुमारी पहले स्थान पर, कस्तुरबा गोड्डा की नीलम टुडू दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की सोनी हेंब्रम तीसरे स्थान पर रही।
43 किग्रा में कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की निरोजिनी हेंब्रम पहले स्थान पर तथा कस्तूरबा पथरगामा की पिंकी टुडू दूसरे स्थान पर रही। 46 किग्रा में कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की मेरी सोरेन पहले स्थान पर जबकि कस्तूरबा पथरगामा की सरिता सोरेन दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की लक्ष्मी सोरेन तीसरे स्थान पर रही। 49 किग्रा में कस्तूरबा पथरगामा की नेहा कुमारी किस्कू पहले स्थान पर, कस्तूरबा पोडैयाहाट की किरण हेंब्रम दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा ठाकुरगंगटी की रीना मुर्मू तीसरे स्थान पर रही। 53 किग्रा में कस्तूरबा पथरगामा की सबिता सोरेन पहले स्थान पर, कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की जस्मिता हांसदा दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा पोड़ैयाहाट की स्वीटी बेसरा तीसरे स्थान पर रही।अंडर 19 के 50 किग्रा भार स्पर्धा में प्लस टू मिल्लत हाई स्कूल की नीतू कुमारी पहले स्थान पर, कस्तुरबा पथरगामा की मनीषा मुर्मू दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की अनिता बास्की तीसरे स्थान पर रही। 53 किग्रा में कस्तूरबा गोड्डा की शिला मुर्मू ने बाजी मारी। दूसरी ओर बालक वर्ग के मुकाबले के 35 किग्रा में ज्ञानस्थली के अभिषेक कुमार प्रथम तथा नयन राज द्वितीय स्थान पर रहे। 38 किग्रा में प्लस टू धपरा के अभिमन्यु कुमार विजेता तथा ज्ञानस्थली के सोनू कुमार उपविजेता रहे। 41 किग्रा में ज्ञानस्थली के विनम कुमार पहले स्थान पर, आयुष कुमार दूसरे स्थान पर तथा मो. वजीफा तीसरे स्थान पर रहे। 44 किग्रा में ज्ञानस्थली के नयन कुमार पहले स्थान पर जबकि भारत भारती के प्रिंस कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 48 किग्रा में भारत भारती के आफताब आलम पहले स्थान पर, ज्ञानस्थली के अंकित राज दूसरे पर तथा आर्यन हांसदा तीसरे स्थान पर रहे। 52 किग्रा में ज्ञानस्थली के रवि शंकर मुर्मू पहले स्थान पर, प्लस टू धपरा के मो. शहनवाज दूसरे दिन पार जबकि ज्ञानस्थली के सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 57 किग्रा में भारत भारती के मो. शादाब पहले स्थान पर, ज्ञानस्थली के अनीश कुमार दूसरे स्थान पर तथा मो. ओविश अहमद तीसरे स्थान पर रहे। 68 किग्रा में भारत भारती के अमन कुमार विजेता जबकि ज्ञानस्थली के अभिषेक कुमार उपविजेता रहे। 75 किग्रा में भारत भारती के मो. अरशद शम्सी ने बाजी मारी। अंडर 17 के 45 किग्रा में प्लस टू धपरा के मो. शाजिद पहले स्थान पर एवं गौरव यादव दूसरे स्थान पर जबकि उच्च विद्यालय तरडिहा के जमील आलम तीसरे स्थान पर रहे। 48 किग्रा में प्लस टू धपरा के साजन कुमार पहले स्थान पर, ज्ञानस्थली के रूपेश कुमार दूसरे स्थान पर तथा भारत भारती के शिवम कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। 51 किग्रा में प्लस टू धपरा के सुरेंद्र यादव पहले स्थान पर, भारत भारती के विक्रम कुमार दूसरे स्थान पर तथा प्लस टू धपरा के धनंजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 55 किग्रा में हाई स्कूल तरडीहा के श्री कृष्ण यादव पहले स्थान पर, हाई स्कूल विश्वासखानी के रोहित कुमार यादव दूसरे स्थान पर जबकि प्लस टू पथरगामा के संतोष कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। 60 किग्रा में हाई स्कूल विश्वासखानी के अंकित राज पहले स्थान पर, भारत भारती के मो. जिशान दूसरे स्थान पर तथा प्लस टू रमला के मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 65 किग्रा में प्लस टू धपरा के बमबम कुमार विजेता जबकि भारत भारती के अमरेंद्र कुमार उपविजेता रहे। 71 किग्रा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांजर के विकास कुमार पासवान और प्लस टू रमला के गुरुदेव ने बाजी मारी। 80 किग्रा मो. शहीद अकरम ने बाजी मारी। अंडर 19 के 57 किग्रा में प्लस टू मिल्लत परसा के शिव शंकर यादव पहले स्थान पर जबकि प्लस टू धपरा के दीपक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 61 किग्रा में प्लस टू धपरा के पवन कुमार यादव ने बाजी मारी। 74 किग्रा में प्लस टू धपरा के सादिक आलम पहले स्थान पर रहे। सभी पदक विजेताओं को सलेक्शन ट्रायल के संयोजक सह जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अजय राय, सुशील सिंह, अनुपम मिश्र, महानंद यादव, नीरज कुमार, अंजर अहमद, अनंत यादव, जहीर आलम, सन्नी भारती, संजीव रंजन, अशोक यादव, रंजन यादव, जयशंकर सिंह, संजय, सोरेन किशोर ठाकुर, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, सुशील दास एवं धर्मेंद्र साह, भारत - भारती के खेल शिक्षक निखिल सिंह, ज्ञानस्थली के खेल शिक्षक रिशु आनंद सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सह संयोजक दयाशंकर, रेफरी राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, पियूष कुमार साह, अमन कुमार, जीत सिंह, सादिक आलम एवं मुकेश कुमार भारती का योगदान सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें