ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय विद्यापति भवन में गुरुवार को गत वर्ष की तरह शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षण एवं समाजसेवा से जुड़े बुद्धिजीवियों ने बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी. सोलेमन को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित कर उन्हें उनके राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक माधव चंद्र चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले जिला के प्रथम शिक्षक प्राणधन चौधरी, डॉ. वीरेंद्र सिंह, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष परमानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार झा, वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", ज्ञानेंद्र मिश्रा, हरिशंकर मिश्र, विभिन्न खेल संघ सचिव सह साहित्यकार सुरजीत झा, गणेश चंद्र पूर्व, उमेश चंद्र साह, सिया राम पाठक, शिव नारायण पंडित, वंशीधर मिश्र एवं जय कृष्ण मिश्र ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके विशाल व्यक्तित्व एवं अविस्मरणीय कृतित्व पर प्रकाश डाला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें