ग्राम समाचार, पाकुड़।
रविवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वार्नवाल ने सभी समस्याओं को दूर कर गंगा जल को पाकुड़ लाया। उपायुक्त ने कहा कि यह गंगा का पानी जो आ रहा है, वह पुटिमारी ब्रिज के समीप, बंगाल से आ रहा हैं। वहां भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करते हुए सारे कार्य को पूर्ण किया गया। पाकुड़ शहरवासियों के लिए आज का दिन सौभाग्य का दिन है कि गंगा का पानी वल्लभपुर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि 2024 के अंतिम महीना तक पूरे शहरवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मुहैया की जाएगी। आज का दिन पाकुड़वासियों के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जब से में पाकुड़ आया हूं इस योजना को पूर्ण कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही। आज मैं भी इस योजना के सफल हो जाने से बहुत प्रसन्न हूं।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ राहुल कुमार श्रीवास्तव, प्रशासक नगर परिषद राजकमल मिश्रा, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, संवेदक विनोद कुमार लाल समेत अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें