Rewari News : लोकहित सोसायटी की ओर से राधा अष्टमी पर राधा रानी का जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : रेवाड़ी में लोकहित सोसायटी की ओर से श्री राधा रानी जी का प्रथम जागरण नजदीक जगन गेट स्थित सोसायटी के कार्यालय पर राधा अष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सोसाइटी की संस्थापक रजनी शर्मा ने बताया कि इस जागरण में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा ने शिरकत की। अजय पाटोदा द्वारा श्री राधा रानी की ज्योत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। उनके साथ पधारे भाजपा सोशल मीडिया प्रमुख एडवोकेट नितेश अग्रवाल द्वारा तिलक लगाया गया। 



माडल टाउन निवासी चार्टेड एकाउंटेंट अनिल अग्रवाल द्वारा श्रीराधा रानी जी का पूजन कराया गया। सोसायटी प्रधान सुंदर द्वारा श्री राधा रानी को माल्यार्पण की गई तथा सोसाइटी की सचिव सरिता द्वारा श्री राधा रानी का श्रृंगार किया गया। इसके अतिरिक्त इस शुभ अवसर पर श्रीगणपत राम, सदस्य रेशमा, ज्योति, रीना, शीला इत्यादि मौजूद रहे। जागरण में लोगो ने उम्मीद से ज्यादा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जागरण में गायकार विजेता सक्सेना, अलवर द्वारा श्री राधा रानी जी के भजन गाये गये एवं चिराग एण्ड पार्टी रेवाड़ी द्वारा देवी देवताओ की अति सुन्दर एवं मनोहर झांकिया दिखाई गई। विशेष रुप से गाये जाने वाले भजनो में श्री राधा रानी मेरी है, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, राधे सदा मुझ पर रहमत की नजर रखना आदि भजनों पर सभी भक्तजन झूम.झूम कर नाचने लगे। सारा वातावरण राधा मय हो गया। अन्त में श्री राधा रानी एवं बांके बिहारी जी की आरती द्वारा जागरण का समापन किया गया। अगले दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति