Rewari News : भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने बाजार में जन आशीर्वाद पद यात्रा कर चुनाव में समर्थन मांगा

ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव ने जन आशीर्वाद पद यात्रा कर लोगों से डोर टू डोर बाजारों में जनसंपर्क किया। शहर के अग्रसेन चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक तक शॉप टू शॉप दुकानदारों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

 


रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव जैसे ही आज रेवाड़ी के बाजारों में दुकानदारो का समर्थन लेने निकले तो भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके पीछे एकजुट नजर आए। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आज अपना चुनाव प्रचार शहर के ऐतिहासिक अग्रसेन चौक से शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इसके बाद व्यापारियों और शहरवासियों का आशीर्वाद लेते हुए उनका काफिला बाजारों में बढ़ता चला गया। लक्ष्मण सिंह यादव की डोर टू डोर पदयात्रा के दौरान लोगों में जोश और उत्साह देखने लायक था। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाकर लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। लोगों के उत्साह को देखते हुए लक्ष्मण सिंह यादव भी बेहद गदगद नजर आए और उन्होंने यह कहते देर नहीं लगाई कि अब जनता बदलाव के मूड में है और वैसे भी रेवाड़ी वासियों के लिए इससे स्वर्णिम अवसर और कोई हो नहीं सकता, जब पूरा शहर एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार है। 

रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव पर प्रहार करते हुए लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा 4 महीने पहले राज बब्बर भी तो बाहर से ही चुनाव लड़ने के लिए में आए थे। जबकि वह तो 40 सालों से रेवाड़ी में ही रह रहे हैं। लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अब बहुत हो चुका, रेवाड़ी की जनता इस बार भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर 50 साल का इतिहास बदल देगी। लक्ष्मण सिंह यादव को बाजार की सभी एसोसीशनों ने स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। बाजार में ऐसा कोई समाज नहीं बचा जिसने उन्हें जीत का आश्वासन न दिया हो। जनता भी अब बदलाव चाहती है व 50 साल से रेवाड़ी विधानसभा में चल रहे तीन पीढ़ियों के शासन से छुटकारा पाना चाहते हैं। लक्ष्मण यादव ही अब इस कार्य को सम्पन्न किया। बाजारों में उनके साथ समर्थन में रेवाड़ी नगर परिषद् की चैयरपर्सन पूनम यादव, वाईस चैयरमेन श्याम चुग, पार्षद राजेन्द्र सिंघल, विजय राव, मनीष गुप्ता, रमेश भालिया, रमेश मोरवाल, मुकेश वर्मा, भूपेन्द्र गुप्ता, पूनम सतीजा, सुरेश सैनी, सज्जन पहलवान, निहाल यादव, कुसुमलता, चैयरमेन धारूहेड़ा कंवर सिंह, वाईस चैयरमेन अजय जांगड़ा, पार्षद पति इन्द्रपाल मुकदम, राजकुमार, अनिद्ध, प्रशांत, राहुल जोशी, धर्मवीर, मनोज सैनी, पुष्पा सैनी, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, अमित गुप्ता, मैटल वाले, शक्ति सिंह, व्यापार एसोसिएशनस के लगभग सभी प्रधान ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया। 



इस अवसर पर सतीश खोला, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव, पुष्पा शास्त्री, सत्यदेव यादव, उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अजय पाटौदा, अजय कांटीवाल, सचिव नीरू भारद्वाज, सुमन चौहान, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, सह प्रभारी प्रवीण शर्मा, अशोक कोसलिया, रोहतास वाल्मिकी, डा. कविता गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल मांढैया, बाबूलाल छावड़ी, रामनिवास, संजय चौहान, नितिन चावरिया, सतीश यादव, देवराज चौहान, सुरेश सैनी, अमित यादव, मनोज सैनी, दिनेश सैनी, अतर सिंह पांचाल, पं. दलिप शास्त्री, अतुल स्वामी, मंजू यादव, दीपिका गुप्ता, कृपा जैमिनी, दीपा भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें