Rewari News : जिनके खुद के बही खाते खराब वह दूसरों से हिसाब मांगते फिर रहे :: मुख्यमंत्री नायब सैनी



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी आज रेवाड़ी पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, विधायक लक्षमण सिंह यादव व कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल ने उनका हेलीपेड पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् वे सैनी स्कूल में आयोजित जन आशिर्वाद सभा में पहुंचे। जहां पर उनका बड़ी फूल माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया। उक्त जानकारी देते हुए डा. वंदना पोपली ने बताया कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी को सुनने व विधायक लक्षमण सिंह यादव को रेवाड़ी विधान सभा से आशिर्वाद देने भारी जन सैलाब उमड़ा। नायब सैनी ने लक्ष्मण सिंह यादव को जिता कर चंडीगढ़ भेजने की अपील की। सीएम ने कहा लोगों की अपेक्षाओं पर ये सरकार आगे बढ़ी है। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशिर्वाद से मुझे मात्र 56 दिन का काम करने का समय मिला। मैने 100 दिन के काम का एजेंडा तैयार कर रखा था। मगर मैने इन 56 दिन में 126 ऐतिहासिक फैसले लिए। हुड्डा साहब बोलते हैं यह तो घोषणा करते हैं, मैंने कहा हुड्डा साहब मैं घोषणा ही नहीं कर रहा हूं, मै एक गरीब परिवार का बेटा हूं जो हमने बोला वह किया, उसे धरातल पर उतारा है। लोगों को लाभ दिया है। आप घोषणाओं की बात करते हैं मैं हुड्डा साहब को कहा हुड्डा साहब आपने 10 वर्ष तक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप राज किया, मैने 56 दिन हरियाणा की सेवा की है, आपका 10 साल का कार्यकाल मेरा 56 दिन का कार्यकाल मिला लीजिए, मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 साल पर भारी पड़ेगा। मेरी नीति स्पष्ट है, मेरा विजन स्पष्ट है। 



डा. वंदना ने बताया कि मुख्य मंत्री ने मातृशक्ति व बहनों के लिए ₹500 में सिलेंडर देने का बड़ा फैसला लिया व 1 अगस्त से उसे लागू भी किया। उन्होंने हुड्डा को करारा जवाब देते हुए कहा की आप किसान मसीहा बनते है, आपने कितने किसान की फसल एमएसपी पर खरीदी है,  हमने किसान की 24 की 24 फसल एमएसपी पर खरीदी है। उन्होंने कहा हमने लोगों को 100 गज के प्लाट दिए, कुछ बच गए हैं 8 सितंबर के बाद 100 गज का प्लाट हमारी सरकार करेगी।



भाजपा  प्रत्याशी लक्षमण सिंह ने कहा की जनता राम होती है और मैं आपका लक्षमण हूं। मुझे अपना आशिर्वाद देकर इलाके के भाग्य को बदलें। इस जन आशिर्वाद सभा के संयोजक सुनील ग्रोवर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, सुनील मूसेपुर, डा.सतीश खोला, रामपाल यादव, रत्नेश बंसल सहित समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिले के महामंत्री, तीनो मंडल अध्यक्ष, पांचों मोर्चों के अध्यक्ष, रेवाड़ी व धारुहेड़ा के पार्षदगण, जिला मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, सोशल व आईटी प्रमुख सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता ओर गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें