Rewari News : बावल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. एम एल रंगा ने बावल में चुनावी कार्यालय खोल सभा को संबोधित किया

रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर एम एल रंगा ने बावल शहर में खोला अपना चुनावी कार्यालय। रंगा ने रिबन काटकर और नारियल फोड़कर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। कल खोल ब्लॉक के कस्बा कुंड और खोरी में खोला जाएगा चुनाव कार्यालय।



हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा में बीजेपी से प्रत्याशी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने रविवार को अपना कार्यालय खोला तो वहीं बावल से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर एम एल रंगा ने आज सोमवार को बावल के कटला बाजार स्थित धर्मशाला में अपने चुनावी कार्यालय का रिबन काटकर तथा नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। बावल पहुंचने पर उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर और ढोल बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात रंगा ने कटला बाजार स्थित बाबा भैरू मंदिर में धोक लगाई और जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर एम एल रंगा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपने लिए वोट की अपील की। इस मौके पर रंगा के साथ बावल नगरपालिका के चेयरमैन वीरेंद्र महलावत ओर राजेंद्र सिंह एडवोकेट, दिनेश राजेंद्र ठेकेदार तथा महेंद्र छाबड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। रंगा के चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पूर्व में चुनाव लड़ने के इच्छुक और टिकट की दौड़ में शामिल कांग्रेस नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी रंगा कल खोल ब्लॉक के कस्बा कुंड तथा खोरी में अपना चुनावी कार्यालय खोलेंगे।



रंगा के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर आए कांग्रेस नेता एवं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के पूर्व सदस्य डॉक्टर पवन कुमार धनवाल, रेखा दहिया, साधु सिंह, वेदप्रकाश बावलिया, पूर्ण हरचंदपुर, राज नारायण जाटव तथा ईश्वर महलावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने पहुंचकर रंगा का हौसला बढ़ाया और भरपूर समर्थन का आशीर्वाद दिया। इस मौक़े पर डॉ एम एल रंगा के साथ भरत सिंह हरचंदपुर, सुमैर सिंह जेलदार, वीरेंद्र सिंह महलावत, सुभाष छाबड़ी, हेमंत चतुर्वेदी, हरीश मेंहदीरता, हंसराज कोच, देवी सिंह, कप्तान रामपत, माँगेराम, विजय सरपंच, देविंदर अर्नेजा, रमेश चोकन, मास्टर धर्मपाल, लाजपत महलावत, राजेंद्र एडवोकेट, राजपाल सिंह, रेखा दाहिया, हरीराम महलावत, दलबीर सिंह सुलखा, रणधीर सरपंच, ओमप्रकाश दुआ, सुरत सिंह चेयरमैन, डॉ पवन धनवाल, सुरेश यादव वाईस चेयरमैन, नवल सिंह, भगवान सिंह, धर्मबीर अदलखा, मंजीत, नवल सिंह, ज्ञानी खेड़ामुरार, दारा सरपंच,अँची देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय काशीराम आदि सभी का बावल पहुँचने पर रंगा ने आभार व्यक्त किया। 


भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. एम.एल. रंगा ने कहा कि दस साल पहले कांग्रेस की सरकार में जो कार्य हुए भारतीय जनता पार्टी अपने दस सालों में नही कर पाई। सरकार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोल बाला रहा और आज हर वर्ग भाजपा से दुखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी घोषणा पत्र गांव-गांव दिए जा रहे हैं। जिसके ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम को खत्म करने, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, अग्निवीर योजना को समाप्त करने, महंगाई कम करने, ढ़ाई लाख खाली पड़े पदों को नियमित रूप से भरने की, खाद्य पदार्थों पर जी.एस.टी. हटवाने के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति