रेवाड़ी के विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबू बालमुकुंद गुप्त सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब १४ विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बाबू बालमुकुंद गुप्त जी के जीवन परिचय, उनके साहित्य में योगदान और हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण दिया। विजेताओं को विश्वकर्मा शिक्षा समिति के प्रधान श्री हेमंत कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीतम शर्मा और सचिव धीरज शर्मा ने सम्मानित किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रुति शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और सृजनात्मकता के लिए प्रोत्साहित किया और हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है और हमें इसे अपने जीवन में महत्व देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें