ग्राम समाचार, बोआरीज़ोर(गोड्डा)। ललमटिया थाना क्षेत्र के डहुआ के पास सुंदर नदी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना तब सामने आई जब सुबह शौच के लिए नदी की ओर जा रहे स्थानीय लोगों ने शव देखा, जिससे आसपास के गांवों में यह चर्चा का विषय बन गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृतक परमेशल हेंम्ब्रम (62 वर्षीय) जुरगुड़ा गांव का निवासी था। वह शादीशुदा थे और उनके कोई संतान नहीं थी। बताया जा रहा है कि परमेशल शनिवार को जुरगुड़ा से लाहठी गांव में दुर्गा पूजा दशहरा मेला देखने जाने की बात बताई जा रही है लेकिन शनिवार की रात वह घर नहीं लौटे, जिससे उनके परिवारजन चिंतित हो गए और रविवार को उनकी खोजबीन शुरू की।
खोज के दौरान, ग्रामीणों ने बताया कि वह जिस रास्ते से नदी पार करते थे, उसी रास्ते पर जाकर देखा गया तो नदी में उनकी लाश तैरती मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ललमटिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में ललमटिया पुलिस एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह डूबने से मौत का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या दुर्घटनावश डूबने से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें