रेवाड़ी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय धोलिया कुआं स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में शरद पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी सम्मिलित हुए। पंडित जगमोहन शास्त्री ने मुख्य यजमान अमित स्वामी से रात्रि 12:00 बजे राधा कृष्ण व बाकी देवी-देवताओं की विधिवत स्तुति (आरती) करवाई। तत्पश्चात् खीर का भोग लगा कर उसे भक्तों में बांटा गया।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि ईश्वर के प्रति आस्था, आत्मिक मनोबल व शांति प्रदान करती है तथा जीवन में नेक नियती पर चलने का मार्ग प्रशस्त होता है। साथ ही मानव सेवा ही माधव सेवा है, की शिक्षा मिलती है। इसके अतिरिक्त जीवन में परोपकार व करूणा का भाव मिलता है। जरूरतमंदों, गरीबों व असहायों की मदद करने की प्रवृत्ति बढती है। इस अवसर पर सोनू गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, मयंक, महेन्द्र अग्रवाल, पारस चौधरी, राहुल शर्मा, वंश, निखिल, मोनू, सुभाष व अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें