ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन एवं जन कमिटी के सयुक्त आवाहन पर सी हा रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज के साथ टेंपरेरी रेलवे फाटक बनाकर सर्विस रोड देने, रेवाड़ी मोहिंदरगढ़ के रूट पर रूट डायवर्ट के नाम से 5 से 10 रुपए बस किराया बढ़ाने के विरोध में मसीत कंवाली अप्रोच सड़क को ठीक करने इत्यादि मांगों को लेकर सचिवालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं धरना का आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जन नेता कॉमरेड सत्यवान पूर्व सरपंच निमोठ ने किया। प्रदर्शन का नेतृत्व मनोज यादव, रिटायर्ड ईओ, सुरेंद्र सिंह मुख्य मैनेजर अमर सिंह राजपुरा, मास्टर लक्ष्मण, कॉमरेड रामकुमार निमोठ ने किया। संचालन कैलाश चंद रिटायर्ड कर्मचारी नेता ने किया। मुख्य वक्ता कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन को दूसरी बार ज्ञापन दिया गया है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। डहीना, जैनाबाद, ढाणी ठेठराबाद समेत जिला महेंद्रगढ़ के भी अगणित नागरिकों को हर रोज परेशानी हो रही है । सरकार खुद के बनाए नियमों को ताक पर रख रही है। सर्विस रोड उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। अधिकारी हम से ही पूछते है कि सर्विस रोड कैसे दिया जाए । हम कहते है ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी के साथ जो कॉन्टैक्ट हुआ था उसी में ही लिखा हुआ है। फिर भी समस्या का समाधान हो जाए इसलिए सुझाव बता देते है कि ओवर ब्रिज के साथ लगते प्राइवेट भू मालिकों की जमीन को टेंपरेरी सड़क बनाने के लिए किराया पर लिया जाए और रेलवे से अनुमति लेकर टेंपरेरी रेलवे फाटक बनाई जा सकती है जैसा कि पाली , हरीनगर में टेंपरेरी रेलवे फाटक बनाई गई थी। परंतु ब्रिज बनाने वाली कंपनी ने पैसा बचाने के लिए सर्विस रोड उपलब्ध नहीं करवाया। सर्विस रोड उपलब्ध कराकर ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता था। शासन प्रशासन ने इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है? यह जांच का विषय है कि कही बड़ा खेल तो नहीं खेला गया है? कॉमरेड सिंह ने कहा कि जनता दो बार ज्ञापन दे चुकी है अब जनता ज्ञापन देने के लिए नहीं आयेगे। 15 नवंबर तक समाधान नहीं किया तो डहीना गांव में इलाका की एक बड़ी जन पंचायत आयोजित कर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा और जब तक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा और शासन प्रशासन ही जनता के पास आयेगा।
आज जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है, उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग से बात करेंगे। इसके इलावा कोई बात नहीं कही। ज्ञापन की प्रतिलिपि कोसली से विधायक अनिल यादव एवं मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेज दी गई है। धरने को मुख्य रूप से ओमप्रकाश सैन, मास्टर लक्ष्मण सिंह, एडवोकेट्स अजय कालका, दिनेश, सोमेंद्र सुरेंद्र रोहिला, अमित दीपराज एडवोकेट्स, विजय कुमार, राजेश कृष्ण कुमार इत्यादि ने सम्बोधित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें