ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी से पटाखे न चलाने की अपील करते हुए कहा है कि पटाखे वातावरण को तो दूषित करते ही हैं साथ ही इसका हमारे शरीर पर तुरन्त और दूरगामी प्रभाव पड़ते हैं। उन्होने कहा कि पटाखों में नाइट्रो डाइआक्साइड गैस होती है जो पानी के सम्पर्क में आने से नाइट्रिक एसिड बन जाती है। इसके अतिरिक्त पटाखों में सल्फर डाइआक्साइड जैसी गैस भी होती है जो पानी के सम्पर्क में आने पर सल्फयूरिक एसिड बनाता है। इसके अलावा पटाखों में फास्फोरस भी होता है। ये गैसें वातावरण में जाकर वातावरण की नमी को सोख लेती हैं और उस प्रदूषित हवा के कण हमारे शरीर पर व श्वास क नली से हमारे फेफड़ो में चले जाते हैं। जिससे हमें खाज खुजली, कानों का बहरापन, आंखों का संक्रमण तथा फेफड़ों का संक्रमण आदि जैसी बीमारियां हो सकती हैं और त्वचा का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर इसके दूरगामी परिणाम होते हैं। साथ ही पटाखों से ध्वनि प्रदूषण भी होता है और वह हमारे लिए नुकसानदेह है। अमित स्वामी ने अभिभावकगण से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को पटाखे न चलाने की प्रेरित करें और दीपक तथा मोमबत्ती जला कर इस प्रकाश के पर्व को मनाएं ताकि हम पटाखों के अत्यंत नुकसानों व प्रभावों से बच सकें और हमारा वातावरण भी शुद्ध रह सके।
Home
Uncategories
Rewari News :: दीपावली पर प्रदूषण से बचाव के लिए अमित स्वामी ने पटाखे न चलाने की अपील की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें