ग्राम समाचार बोआरीज़ोर (गोड्डा)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ललमटिया थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मुकेश कुमार रावत के नेतृत्व में सोमवार को बूथ निरीक्षण किया गया।
चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस और CAPS कम्पनी के जवानों ने कुसुमघाटी पंचायत क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण अभियान के दौरान उत्क्रमित विद्यालय डहुआ, उत्क्रमित विद्यालय धानाबिंदी, उत्क्रमित विद्यालय कुसुमघाटी, लुतिबयहार, डुमरिया सहित अन्य स्कूलों का भी दौरा किया गया।
ललमटिया थाना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके और शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें