ग्राम समाचार बोआरीज़ोर(गोड्डा)। लालमटिया थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तालाबिटी किस्कू ने जिला परिषद दिनेश मुर्मू (बोआरीज़ोर) पर नौकरी दिलाने के नाम पर 37 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
राजमहल परियोजना के तहत हुर्रसी में नौकरी का वादा कर 37 लाख रुपये की ठगी को लेकर महिला आवेदन लेकर लालमटिया थाना पहुंची।
तालाबिटी किस्कू ने बताया कि उन्होंने दिनेश मुर्मू और उनकी पत्नी रीना सोरेन को अलग-अलग चेक और नगद राशि के रूप में 37 लाख रुपये दिए, लेकिन 4 साल बाद उन्हें नौकरी भी नहीं मिली। इस धोखाधडी से परेशान होकर उन्होंने मजबूर होकर आवेदन लेकर ललमटिया थाना पहुंची है।
मामले को लेकर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश रावत से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है जांचों उपरांत मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें