Godda News: निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु उपयुक्त ने की समीक्षा बैठक



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगो के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक में उपायुक्त के द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कोषांगों के दायित्व निर्वहन का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा क्रमवार वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, डाक मतपत्र एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग आदि की कार्ययोजना के संबंध में विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों का आकलन करते हुए वाहनों का अधिग्रहण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा सभी तरह के वाहनों का अधिग्रहण वाहन कोषांग द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्लान तैयार कर लिया जाए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विभिन्न वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए उनके दायित्वों से अवगत कराने, लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु वोटर अवेयरनेस ग्रुप को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में स्वीप के तहत् विभित्र गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने, विभित्र माध्यम से उपस्थिति वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा सम्बन्धित प्रावधानों के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकरियों को अपने-अपने कोषांग का नियमित बैठक कर बेहतर तालमेल स्थापित कर निर्वाचन सम्बन्धित कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, सभी कोषांग यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में अपने दायित्वों का निष्पादन करेंगे जिससे सुगमता से निर्वाचन कार्य संचालित किया जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम,उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति