ग्राम समाचार गोड्डा। बोआरिजोर मंडरो मुख्य सड़क पर अवैध बालू के भंडार की खरीद-फरोख्त खुलेआम चौबीसों घंटे चल रही है। बताते चले कि सालों भर स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से मुख्य सड़क पर चौबीसों घंटे बालू की खरीद-फरोख्त की जा रही है। यह इसलिए कहा जा रहा है कि मुख्य सड़क पर हमेशा स्थानीय पुलिस प्रशासन घूमते रहती है और अवैध बालू ट्रैक्टर से ढोया जाता है, लेकिन उनके तरफ से कोई भी करवाई नहीं की जाती है।
पूर्व में भी कई दैनिक अखबारों के माध्यम से खबर छापी गई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन नाम मात्र का सप्ताह भर बंद कर देते हैं और फिर से सभी की मिलीभगत से यह अवैध धंधा खुलेआम चलता रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसा, बुधवाचक, भेला, मंडरो आदि जगहों पर बालू का छोटा बड़ा डिपो बना दिया गया है और खुलेआम अधिक दाम पर बेचा जा रहा है।
यह प्रशासन पर एक बड़ा सवाल है कि चौबीसों घंटे प्रशासन उसी रास्ते में आते-जाते रहते हैं लेकिन बालू माफियाओं पर कोई करवाई नहीं करते। इस बात से सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन के संरक्षण में यह अवैध धंधा चल रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर महगामा एसडीओ से व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी देने पर उनके द्वारा करवाई की बात कही गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मामले को लेकर क्या करवाई होती है या सिर्फ मेल-मिलाप करके मामले को रफा-दफा किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें