Godda News: दिसंबर के अंत में गोरखपुर में टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा- सुरजीत




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया दिसंबर के अंत में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करेगी टेनिस बॉल सर्किल क्रिकेट लीग का आयोजन। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा तथा महासचिव अजय कुमार साव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अमिताभ कहे जाने वाले सुपर स्टार सह लोक सभा सदस्य रवि किशन शुक्ला लीग के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन इस बात के लिए प्रयासरत है कि पहली बार आयोजित इतने बड़े आयोजन में झारखंड के क्रिकेटर पर भी बोली लगे तथा झारखंड से भी कोई फ्रेंचाइजी ले।

श्री झा ने बताया कि इसके लिए प्रथम चक्र के दो दिवसीय चयन शिविर का आयोजन रांची के एचईसी धुर्वा गोलचक्कर मैदान में 26 एवं 27 नवंबर को किया जा रहा है जबकि सूचीबद्ध खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाकर चयन 3 एवं 4 दिसंबर को गोरखपुर में किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अंतिम तिथि 20 नवंबर तक WWW.TBCCL.COM पर लॉगिन कर 649 रुपए के मामूली शुल्क के साथ अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्टर्ड प्लेयर का ही सिर्फ ऑक्शन होगा तथा झारखंड से रजिस्टर्ड प्लेयर को झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल ईमेल jtbca.ranchi @gmail.com पर रजिस्ट्रेशन की पर्ची को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। सचिव श्री झा ने बताया कि लीग के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 12 लाख रुपए एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय पुरस्कार 8 लाख एवं ट्रॉफी के अलावा बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर तथा ऑलराउंडर को बाइक एवं ट्रॉफी के साथ - साथ अन्य टॉप टेन प्लेयर्स को 25 हजार की नकद राशि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता में कुल 12 फ्रेंचाइजी की टीम होगी। प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे जिसमें से 2 अंडर 19 एवं 2 अंडर 17 के होंगे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें