Godda News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत खो खो प्रतियोगिता के लिए गोड्डा की टीम रांची को रवाना
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा की टीम रांची को रवाना हुई अंडर 14 बालक बालिका , अंडर 16 बालक एवं बालिका तथा अंडर -19 बालक बालिका समेत कुल वर्गों स में गोड्डा की टीम अपनी दावेदारी पेश करेगी। प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर तक खेल गांव रांची में आयोजित होनी है। खिलाड़ियों के साथ कोच व मैनेजर के रूप में एनआईएस कोच सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार, जयशंकर सिंह, विश्राम प्रसाद, मंगल सरदार, पंचानंद पांडे, शीतल कुमारी सिंकू, लीना सोरेन एवं ललिता कुमारी जा रही है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह अनंत कुमार यादव, जहीर अब्बास, सनी भारती, कुमार चंदन, मुजफ्फर अली, प्रेम कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश देकर विदा किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें