ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत गोड्डा की मेजबानी में राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार शाम स्थानीय राज कचहरी वॉलीबॉल मैदान पर हुआ। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जाने माने उद्योगपति सह समाज सेवी संजीव आनंद उर्फ रिंकू आनंद ने फीता काटकर तथा बॉल से सर्विस कर किया। अपने संबोधन में डॉ. महतो ने कहा की 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित इस शिविर में झारखंड के विभिन्न जिला से 20 बालक तथा 18 बालिकाओं को आमंत्रित किया गया है।
इस शिविर में प्रदर्शन के आधार पर चयनित 12 - 12 खिलाड़ियों की टीम उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित एसजीएफआई नेशनल अंडर 17 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर हेड कोच देवाशीष झा, जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा, असिस्टेंट वॉलीबॉल कोच अंकित सिंह एवं अमित कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र झा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पु सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल राउत सहित आवासीय बालिका वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ियों के अलावा अनेक वॉलीबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें