Godda News: खेलो झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, तीरंदाजी के खिलाड़ी रांची रवाना हुए


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  खेलो झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वॉलीबाल, तायक्वोंडो, तीरंदाजी के खिलाड़ी रांची को रवाना हुए,प्रतियोगिता 4 और 5 अक्टूबर को खेलगांव रांची में आयोजित होनी है। तायक्वोंडो में हिमांशु राज, आसिफ इकबाल, पवन कुमार महतो, रौशन ठाकुर के कोच अभिमन्यु कुमार ने कहा की ये चारो खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में  पदक के प्रबल दावेदार है। तीरंदाजी की कोच नीलम कुमारी ने  बताया की पहली बार गोड्डा से तीरंदाजी स्पर्धा में बच्चे भाग लेने जा रहे है किंतु बच्चो में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं  निश्चित ही अच्छा परिणाम आएगा। वॉलीबाल बालक  के अंडर 17 आयु वर्ग  में उत्क्रमित उच्च विद्यालय विस्वासखानी के बच्चे अपनी दावेदारी पेश करेंगे तो दूसरी तरफ अंडर 19 आयु वर्ग में जयनारायण उच्च विद्यालय के बच्चे अपनी दावेदारी पेश करेंगे। खिलाड़ियों के साथ मैनेजर के रूप में शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह भारोत्तोलन के राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र साह भी गए है उन्होंने कहा की निश्चित ही तीनों स्पर्धा में मेडल की उम्मीद है।खिलाड़ियों को शुभकामना देने हेतु शारीरिक शिक्षा शिक्षक सनी भारती, नीरज कुमार सिंह, अनंत कुमार यादव, सुशील सिंह, अजय कुमार राय, महानंद यादव, संजीव रंजन, किशोर ठाकुर, जहीर आलम, गौतम कुमार उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति