ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नागरिक मंच गोड्डा द्वारा सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन के एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सीपीआई (एम) के हालिया दिवंगत महासचिव सीता राम येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी तथा मजदूर - किसान संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्व. येचुरी के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात सभा में उपस्थित मंजूल कुमार दास, अरुण सहाय, दशरथ मंडल, उमेश मिश्र, सर्वजीत झा "अंतेवासी, रतन कुमार दत्ता, पंकज झा, शिवकुमार भगत, कामरेड रघुवीर, अमरनाथ पाठक, रामदास, चतुरी यादव एवं इकबाल ने संबोधित करते हुए श्री येचुरी को भारत वर्ष सहित पूरी दुनिया के मेहनतकशों का एक अप्रतिम नेता बताया। कहा कि उनके निधन से देश और दुनिया ने एक उत्कृष्ट सांसद, असाधारण प्रतिभाशाली राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण शख्सियत तथा मिलनसार नेता खो दिया। भारत की वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति में धर्म निरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट कर एक साझा मंच पर लाने तथा तानाशाही एवं साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध संघर्ष को मजबूत करने में कामरेड येचुरी की भूमिका हमेशा याद की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात स्व. येचुरी के सपनों को पूरा करने की दिशा में मार्क्स वाद एवं लेनिनवाद के बुनियादी उसूलों तथा व समाजवाद की स्थापना के लिए जनतांत्रिक एवं धर्म निरपेक्ष संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया।
Godda News: नागरिक मंच ने दी येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- नागरिक मंच गोड्डा द्वारा सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन के एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सीपीआई (एम) के हालिया दिवंगत महासचिव सीता राम येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी तथा मजदूर - किसान संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्व. येचुरी के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात सभा में उपस्थित मंजूल कुमार दास, अरुण सहाय, दशरथ मंडल, उमेश मिश्र, सर्वजीत झा "अंतेवासी, रतन कुमार दत्ता, पंकज झा, शिवकुमार भगत, कामरेड रघुवीर, अमरनाथ पाठक, रामदास, चतुरी यादव एवं इकबाल ने संबोधित करते हुए श्री येचुरी को भारत वर्ष सहित पूरी दुनिया के मेहनतकशों का एक अप्रतिम नेता बताया। कहा कि उनके निधन से देश और दुनिया ने एक उत्कृष्ट सांसद, असाधारण प्रतिभाशाली राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण शख्सियत तथा मिलनसार नेता खो दिया। भारत की वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति में धर्म निरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट कर एक साझा मंच पर लाने तथा तानाशाही एवं साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध संघर्ष को मजबूत करने में कामरेड येचुरी की भूमिका हमेशा याद की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात स्व. येचुरी के सपनों को पूरा करने की दिशा में मार्क्स वाद एवं लेनिनवाद के बुनियादी उसूलों तथा व समाजवाद की स्थापना के लिए जनतांत्रिक एवं धर्म निरपेक्ष संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें