ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुकुल डांस एकेडमी द्वारा नवरात्रा के अवसर पर सात पूजा यानी 9 अक्टूबर की शाम गांधी मैदान में 5 बजे से आयोजित डांडिया महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ रविवार को स्थानीय विद्यापति भवन परिसर में हुआ। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेलकूद एवं कला - संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर किया।
अपने संबोधन मुख्य अतिथि श्री उरांव ने कहा कि डांडिया और गरबा अपनी संस्कृति से जुड़ी बहुत सौम्य नृत्य शैली है। यह सामाजिक समानता एवं समरसता के भाव में इजाफा करते हुए परिचय और संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ाने वाला उत्सव है। दुर्गा पूजा से जुड़कर इसकी महत्ता और मर्यादा दोनों और भी बढ़ जाती है। इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व नगर अध्यक्षा वेणु चौबे, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा एवं आशुतोष झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, वरीय सदस्य आकाश कुमार एवं नीतीश आनंद,
विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों में वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, हरिशंकर मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, विनय कुमार ठाकुर, शिशिर चंद्र झा, सुबोध चंद्र झा व शैलेंद्र झा तथा गुरुकुल के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार के अलावा सहयोगी संस्था बाबू वीडियो के प्रोपराइटर दिवाकर कुमार एवं समर स्वप्निल व्लॉग्स के संस्थापक समर स्वप्निल सहित लगभग सात सौ की संख्या में महिला प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। गुरुकुल की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य के पश्चात एकेडमी की निदेशिक आरती सिंह के निर्देशन पर प्रतिभागियों ने अपने डांडिया नृत्य प्रस्तुति से परिसर को इंद्रधनुषी रंग में रंग दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें