Godda News: तीन पदक विजेता कबड्डी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कबड्डी विजेता खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के कबड्डी स्पर्धा में गोड्डा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक और एक कांस्य पदक समेत कुल तीन पदक प्राप्त करने में सफलता पाई है । प्रतियोगिता 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर को खेल गांव में आयोजित हुई थी। टीम मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अंडर 14 बालिका वर्ग की टीम को प्री क्वार्टर फाइनल हार का सामना करना पड़ वही अंडर 17 और अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बालक अंडर-14 वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां हजारीबाग से खिताबी मुकाबले में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा और टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ। अंडर 17 बालक वर्ग के कबड्डी स्पर्धा में गोड्डा की टीम सेमीफाइनल में बोकारो टीम से पराजित हुई किंतु तीसरे स्थान की हुई की प्रतिस्पर्धा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज की टीम को परास्त कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला गिरिडीह से हुआ जहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गोड्डा जिला ही एकमात्र ऐसा जिला रहा कि जिसने कबड्डी मेडल प्राप्त किए।कुल 6 वर्गों में गई टीम में से तीन वर्गों ने मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ने खुशी जाहिर की है।खिलाड़ियों के स्वागतकर्ता में खेल कोषांग के शिक्षक नीरज कुमार सिंह,अनंत यादव, सनी भारती शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें