ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुकुल डांस एकेडमी, बाबू वीडियो एवं समर स्वप्निल ब्लॉग्स के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार शाम आयोजित डांडिया महोत्सव में ज्योहि एक साथ 650 महिला प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधान में डांडिया नृत्य प्रारंभ किया, पूरा गांधी मैदान खचाखच भर गया और झूम उठा। इसके पूर्व महोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्षा बेबी देवी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा कल्पना देवी, पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, साहित्यकार शिव कुमार भगत, समाजसेवी रजनीश कुमार, शिवम स्नेही, इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, सदर थाना प्रभारी दिनेश महली एवं मधुसूदन मोदक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रीतम गाडिया, उपाध्यक्ष प्रीतेश नंदन, सचिव मो. कामरान, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, नितेश आनंद, गुरुकुल के प्रबंधक मुकेश कुमार एवं आर्कादित्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
महोत्सव का शुभारंभ देवघर से आई टोली द्वारा देवी - आरती से हुआ। इसके बाद गुरुकुल डांस एकेडमी की निर्देशिका आरती के बेहतरीन संयोजन में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक डांडिया प्रस्तुति से रात दस बजे तक माहौल एवं मैदान को इंद्र धनुषी रंग में रंग दिया। महोत्सव में विशेष तौर पर आमंत्रित कलाकारों में मधुपुर के डीआईंडी फेम आकाश हरी, पॉकेट में रॉकेट के नाम से सोशल मीडिया की बेहद लोकप्रिय बच्ची प्राची एवं भांगड़ा टीम ने भी खूब समा बांधा। मंच संचालन क्रमशः सुरजीत झा के अलावा रेडियो जॉकी पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी एवं मो. अली ने सधे हुए अंदाज में किया। धन्यवाद ज्ञापन समर स्वप्निल ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें