ग्राम समाचार,पाकुड़।
डीबीएल एवं पीएसपीसीएल के द्वारा संयुक्त रूप से तीन दिवसीय माइंस होल रोड सेफ्टी सुरक्षा सेमिनार का आयोजन डीजीएमएस सेंट्रल जोन धनबाद के डायरेक्टर सागेश कुमार एमआर के नेतृत्व में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस में किया गया। इस दौरान डीजीएमएस के डायरेक्टर द्वारा माइंस के हॉल रोड का निरीक्षण एवं माइंस में कार्यरत वर्करो, ऑपरेटर की सुरक्षा एवं हॉल रोड की सुरक्षा को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश पीएसपीसीएल एवं डीबीएल के अधिकारियों को दिया। वहीं सेफ्टी सेमिनार का आयोजन कर सुरक्षा से संबंधित कई तरह के महत्वपूर्ण बातों की जानकारी एवं जान -माल की सुरक्षा ,माइंस की सुरक्षा, हॉल सड़क की रखरखाव एवं सुरक्षा नियमो से संबंधित जानकारी , पालन करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया। इस सेमिनार में हॉल रोड का निरीक्षण के दौरान सेफ्टी डायरेक्टर के साथ पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट राकेश कुमार सिंह, डीबीएल की एबीपी बृजेश कुमार, माइंस मैनेजर कृष्णकांत सिंह, सेफ्टी अधिकारी अर्नाल्ड सिंगरई, डीबीएल के डीजीएम रविकांत, मैनेजर भावेश कुमार भीपीआर के जीएम श्रीनिवास रेड्डी, डीबीएल के एजीएम एके झा, डीबीएल के इलेक्ट्रिसिटी मैनेजर मो निसाद सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें