ग्राम समाचार, पाकुड़।
पूर्व विधायक अकील अख्तर आजसू छोड़ कर समाजवादी पार्टी का थामा दामन।
गांधी चौक स्थित अपने निजी कार्यालय में रविवार की देर शाम एक प्रेस वार्ता में उन्होंने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर भड़ास निकाला। स पा नेता ने कहा कि आज तक पाकुड़ के लिए आलमगीर आलम ने कुछ भी नही किया, वे जरूर गलत किए है इसलिए पार्टी उन्हें टिकट नही दिया।
विधान सभा चुनाव 2024 मे वे समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में उतर रहे है। अख्तर ने कहा कि चुनाव लड़ने का मेरा मकसद पाकुड़ की बदहाली और बेरोजगारी को दूर करना है। जनता का प्यार मुझको मिल तो इलाके मे खुशहाली लाना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और विधायक ने पाकुड़ के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है लोग रोजगार की तलाश दूसरे राज्यों में भटक रहे है। पाकुड़ का मुख्य व्यवसाय पत्थर उद्योग आज बदहाली के दौर से गुजर रहा है पाकुड़ के कोयला से पंजाब रोशन ही रहा है। सुविधा से वंचित है पुर पूर्व विधायक ने लोगो को रोजगार देने के बदले अपनी तिजोरी भरी है आज पाकुड़ के जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है अख्तर ने कहा कि जब में पाकुड़ का विधायक था तो बिजली अच्छी मिलती थी आज बिजली के बदहाली से लोग परेशान है सड़कों की हालत जर्जर है अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं है लोग बेहतर इलाज के लिए बंगाल का रुख कर रहे है। एक विधायक का काम जनता के बुनियादी सुविधा मुहैया कराना है मगर ऐसा नहीं हुआ अख्तर ने लोगो से अपील की मुझे एक बार फिर मौका दे तो समस्या का समाधान होगा मेरा वादा है अख्तर ने कहा कि पूर्व मंत्री और उसके लड़के को कांग्रेस ने टिकट ना दे कर साबित कर दिया कि दोनों बाप बेटा दागी है घोटाले बाज है। युवा नेता अफीफ अमसल इकबाल समेत दर्जनों समर्थक मौजूद।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें