ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: धारूहेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन कर नगर में पथ संचलन किया। यह संचलन ज्योतिबाफुले पार्क से प्रारम्भ होकर सेक्टर 4, सुभाष चौक, हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर-6, बस स्टेण्ड, भगत सिंह चौक से होते हुए पुनः ज्योतिबाफुले पार्क में सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ श्रीमान सुभाष जी (भिवानी विभाग सह कार्यवाह) ने दीप प्रज्वलित करके किया।
शस्त्र पूजन के पश्चात श्रीमान सुभाष का बौद्विक रहा। जिसमे उन्होंने विजय दशमी के महत्व को समझाकर, समाज के प्रत्येक घर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करके समाज को एकजुट और संस्कारी होने का आवाह्न किया। श्रीमान सुभाष जी ने बताया की परम पूज्यनीय डॉ हेडगेवार द्वारा विजय दशमी के दिन 1925 को नागपुर के मोहिता के बाड़े से 6 -7 बच्चों के द्वारा लगायी गयी प्रथम शाखा आज एक दिव्य वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चूका है, जिसका शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में मनाने जा रहा है।
इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रखने के लिए धारूहेड़ा नगर के स्वयंसेवक ने तत्परता से कार्य किया साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें