ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। डॉ वंदना ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि खड़गे जी हम पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें उनकी समस्या उनकी मानसिकता है। जब बाटला एनकाउंटर हुआ तब वह पार्टी की शीर्ष नेता से क्यों नहीं पूछते थे कि मैडम आप आतंकवादियों के रोने पर आंसू क्यों बहा रही हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा आतंक वादियों के साथ खड़ी रही है। चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या फिर नक्सलियों का कांग्रेस ने हमेशा ही उनकी पैरवी करने का काम किया है। जिन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है आज भी वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं।
कांग्रेस के पास नक्सलियों और आतंकवादियों पर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) अप्रत्यक्ष रूप से एक विशेष समुदाय को खुश करने में लगे हुए हैं और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'यह खड़गे को खुली चुनौती है। हम बहस के लिए तैयार हैं। मोदी के शासनकाल के 10 वर्षों और केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दस वर्षों के दौरान की आतंकी और नक्सली गतिविधियों की तुलना करें। राहुल गाँधी की विदेश यात्रा के दौरान उनकी सभा में आतंकवादियों के पक्ष में नारे लगते है जिस पर राहुल गाँधी मुस्कुराते दीखते है खड़गे साहब कुछ तो शर्म करो कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अच्छे कार्य का विरोध करती रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें