ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी के एक शिष्ट मंडल डीडीपीओ नरेंद्र सागवान को सौंपा ज्ञापन इसमें मुख्य मांगे भावांतर के पैसे 40% किसानों के नहीं आए और जो ₹2000 सुख के बाजरे के डाले थे 70% किसानों के वह भी नहीं आए कपास के बीमा के भी नहीं आए और पिछले दिनों गेहूं की ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भावांतर भी नहीं आया और सबसे बड़े मांग इसमें यह है कि रेवाड़ी में 8 क्विंटल बाजार बिकता है और बाकी जिलों में 10 क्विंटल बाजरा बिकता है।
अहीरवाल के किसानों के साथ यह बहुत बड़ा भेदभाव है और भारतीय किसान यूनियन चढूनी में सख्त लहजे में कहा है कि या तो हमारी मांग मान ली जाए या 5-6 दिन में रणनीति बना कर आगामी 5 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को बुलाया जाएगा और यहां के बीजेपी के एमएलए लक्ष्मण सिंह से भी मुलाकात की जाएगी इस बारे में हमारी मांगे नहीं मानी गई तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी इस मौके पर प्रधान समय सिंह, एससी सेल के प्रधान राजकुमार बावल ब्लॉक से लोकेश, राजवीर सिंह गोकलपुर, शहरी प्रधान कृष्ण सैनी और कई किसान शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें