रेवाडी उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद अभिषेक मीणा के नेतृत्व में व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद्, रेवाडी की और से आयोजित की जा रही 11 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं की श्रंखला के तहत आज सातवें दिन एकल नृत्य (द्वितीय वर्ग) तथा समूह नृत्य (द्वितीय वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया । आज के कार्यक्रम में 62 स्कूलों के 450 से ज़्यादा बच्चों नें एकल नृत्य (द्वितीय वर्ग) तथा समूह नृत्य (द्वितीय वर्ग) प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्रीमति पायल, श्रीमति रेणु, श्रीमति नीलम, श्रीमति पूनम यादव, डॉ. अंकुर खैर, श्री मदन डागर और श्री संदीप शर्मा रहे।
कार्यक्रम में श्रीमति पिंकी, कार्यक्रम अधिकारी, श्री प्रवीण यादव, लेखाकर, श्री अमित, श्री शुक्रम, श्री अनिल शर्मा, मनोज डोगरा, श्रीमति कविता तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
वोलंटियर के रूप में फैशन डिज़ाइनिंग सेंटर, कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर व ब्यूटी केयर सेंटर की प्रशिक्षु श्रीमति रेखा, कुमारी करीना, कुमारी प्रीति, कुमारी अर्चना, कुमारी हिमांशी, कुमारी अंजली, कुमारी एकता, कुमारी निशा तथा कुमारी प्रियंका द्वारा बाल महोत्सव में अपना सहयोग दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें