ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गुरनाम सिंह चढूनी से मुलाकात के बाद फैसला लिया है कि 5 तारीख को गुरनाम सिंह चढूनी रेवाड़ी आएंगे। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के साथ बल्कि अहिरवाल के साथ भारी भेदभाव है अन्य जिलों में 10 क्विंटल बाजार सरकार खरीद रही है और रेवाड़ी जिले में आठ क्विंटल बाजार खरीद रही है 2023 का कपास का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है नहीं किसान संगठनों को मालूम की उनकी फाइल कहां तक गई है और भावांतर के पैसे 40% किसानों के 2023 के बकाया हैं तथा सरकार ने दो ₹2000 देने का वादा किया था उन्होंने 70% किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं।
इस बाबत प्रेस रिलीज कर कर बताया कि 5 तारीख को प्रधान चढूनी के सामने रखा जाएगा और अधिकारियों से भी बात की जाएगी उसी के साथ दक्षिणी हरियाणा में बड़ा विस्तार होगा यूनियन का यूनियन की मजबूती करने के लिए एक दक्षिणी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष अलग से बनाया जाएगा वह दक्षिणी हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया जाएगा तथा सदस्यों को यूनियन की सदस्य दिलाई जाएगी तथा संगठन का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर राज सिंह ढिल्लों, राजेंद्र कुमार गुड़ियानी, राजवीर गोकलपुर, मुनी बूढ़पुर, वेद सुल्तानिया, सुभाष चंद्र नंबरदार, अशोक नंबरदार व अन्य कई पदाधिकारी और किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें