Rewari News :: बाल महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में नौवें दिन सांस्कृतिक प्रस्तुति से रंग जमाया



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाडी जिला बाल कल्याण परिषद्, रेवाडी की और से आयोजित की जा रही 11 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं की श्रंखला के तहत आज नौवें दिन शास्त्रीय एकल नृत्य (तृतीय व चतुर्थ वर्ग) तथा प्र्श्नौतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 



  कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी व निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर विधिवत किया गया। कार्यक्रम में 38 स्कूलों के 80 से ज़्यादा बच्चों नें शास्त्रीय एकल नृत्य (तृतीय व चतुर्थ वर्ग) तथा प्र्श्नौतरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतिभागियों नें विभिन्न प्रकार की वेषभूषा में गीतों पर शास्त्रीय नृत्य कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों नें अपनी बुद्धिमता को दर्शाया। इस दौरान मौजूद दर्शकों नें तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया ।   



प्रतियोगिताओं के परिणाम

  शास्त्रीय एकल नृत्य (तृतीय वर्ग): डी.पी.आई. स्कूल, रेवाड़ी की इशू, आरपीएस स्कूल, रेवाड़ी की हर्षदा तथा होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी की ईशानी सांत्वना स्थान पर रही वहीं अविराज वर्ल्ड स्कूल, धारुहेड़ा का विनय, कैनाल वैल्ली पब्लिक स्कूल की सान्या तथा यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारुहेड़ा की महक तृतीय पायदान पर रही और जैन पब्लिक स्कूल की भव्या रोहिल्ला द्वितीय स्थान पर वहीं राज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी की सुहाना प्रथम पायदान पर रहीं । 



  शास्त्रीय एकल नृत्य (चतुर्थ वर्ग): सर्व हिन्द पब्लिक स्कूल, गुरावडा की छवि तथा सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र, रेवाड़ी की सताक्षी सांत्वना स्थान पर रहे वहीं राज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी की नैन्सी चौहान तृतीय पायदान पर तथा आरपीएस पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी की छवि द्वितीय पायदान पर वहीं कैनाल वैल्ली पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी की ईशानी प्रथम पायदान पर रही।  



  प्र्श्नौतरी प्रतियोगिता: मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बेरली कलाँ के प्रतीक और नितीन, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी की कनिष्क और दिव्यम, आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी के औजस और हर्षित, आर.बी.एस. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोनियावास के नवनीत और वंशिका तथा स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरावडा के मोहित और प्रिंस सांत्वना स्थान पर रहे वहीं आर.डी.एस. पब्लिक स्कूल, धारुहेड़ा की साक्षी और इक्षित तृतीय पायदान पर रहा और राज इंटेरनटिनल स्कूल, रेवाड़ी के रिदम भारद्वाज और समीक्षा द्वितीय पायदान पर रहे तथा प्रथम पायदान पर यदुवंशी शिक्षा निकेतन, कोसली की लविष्का और हर्षित रहे। 


  निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्रीमति पायल, श्री पवन कुमार तथा श्रीमति नीलम, श्री धीरज वर्मा तथा श्री सुमित देवड़ा रहे। कार्यक्रम में श्रीमति पिंकी दलाल, कार्यक्रम अधिकारी, श्री प्रवीण यादव, लेखाकर, श्री अमित, श्री शुक्रम, श्री अनिल शर्मा, मनोज डोगरा, श्रीमति कविता तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । 


वोलंटियर के रूप में फैशन डिज़ाइनिंग सेंटर, कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर व ब्यूटी केयर सेंटर की प्रशिक्षु श्रीमति रेखा, कुमारी करीना, कुमारी प्रीति, कुमारी अर्चना, कुमारी हिमांशी, कुमारी अंजली, कुमारी एकता, कुमारी निशा तथा कुमारी प्रियंका द्वारा बाल महोत्सव में अपना सहयोग दिया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति