Rewari News :: नाहड़ के स्कूल में छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बुधवार को जिला रेवाड़ी पुलिस की दुर्गा शक्ति विंग द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहरी व ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में नाहड़ के आरएमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को आत्‍मरक्षा के साथ सशक्‍त बनाने को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयो‍जन किया गया। इस अवसर पर जिला रेवाड़ी पुलिस की दुर्गा शक्ति विंग द्वारा छात्राओं, महिलाओं एवं आंगनवाड़ी वर्कर को महिला विरूध अपराध, डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्‍टम, गुड टच/बैड टच,पोक्‍सो अधिनियम एवं साईबर अपराध के प्रति जागरूक किया तथा आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। इस अवसर पर दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई सुनीता ने कहा कि आज छात्राओं व महिलाओं को उन पर हो अत्याचार व शोषण को रोकने के मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है। इसके लिए खुद अभिभावकों द्वारा भी छात्राओं को नियमित रूप से आत्‍मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे मुश्किल परिस्थिति में भी मुसीबत का डट कर सामना कर सकें। जिला रेवाड़ी पुलिस व दुर्गा शक्ति भी छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा में हर समय मुस्तैद है। इस अवसर पर बाल कल्‍याण अधिकारी कमलेश, बाल कल्‍याण अधिकारी राधा, वन स्‍टॉप सेंटर अधिकारी ललिता कालरा, महिला सिपाही मनीषा व अन्य अधिकारीगण सहित अनेक छात्रा एवं आंगनबाडी वर्कर उपस्थित रहे। 



दुर्गा शक्ति इंचार्ज एएसआई सुनीता ने उपस्थित छात्राओं/ महिलाओं को दुर्गा शक्ति व डायल-112 ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने ट्रिप मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई महिला यात्रा के दौरान ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहती है तो 112 पर कॉल करके यह सहायता प्राप्त की जा सकती है जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा यात्रा के दौरान महिला के पास कॉल करके सुनिश्चित किया जाता है कि महिला सुरक्षित है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व बचाव उनके निवारण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा बताया गया कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी जानकारी किसी के अनजान व्यक्ति के साथ सांझा न करें तथा अपने अकाउंट को प्राइवेट रखें जिससे कि आप विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से बच सकते हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें