Rewari News :: डीसी अभिषेक मीणा ने बाल गृह आस्था कुंज के बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाडी :: उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आज बाल गृह आस्था कुंज के बच्चों तथा शेल्टर होम, बावल के बच्चे जोकि झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं के साथ उपायुक्त निवास पर दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया। उपायुक्त ने बच्चों को मिठाई व उपहार वितरित किए। 



इस दौरान उन्होने कहा कि दीपावली पर हर घर में दीप जले, कोई भी त्यौहार की खुशियों से वंचित न रहे। बच्चों के साथ दिवाली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिवाली मनाने का संदेश दिया है और बताया कि गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। उन्होने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाओं सहित दीपावली पर्व को सुरक्षित तरीके से मनाने का संदेश दिया।



  इस अवसर पर श्रीमति शालू यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डबल्यू.सी.डी. डिपार्टमेंट, श्रीमति पिंकी दलाल, कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल कल्याण परिषद, श्री प्रवीन यादव, लेखाकर, जिला बाल कल्याण परिषद, श्री अशोक, श्रीमति मुग्धा यादव, अधिक्षिका, बाल गृह, श्रीमति दीपिका, डी.सी.पी.ओ., श्रीमति करुणा, श्रीमति सोनू, श्री अमित, श्री शुक्रम, श्री जयबीर आदि अन्य उपस्थित रहे।


 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें