ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: बावल विधानसभा से डॉक्टर कृष्ण कुमार क़ो चुनाव में विजय प्राप्त होने पर युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष पवन चौहान कढ़ू एवं समस्त टीम एवं गाँव कढ़ू भवानीपुर ने बधाई दीं।
पवन चौहान उर्फ बच्ची ने कहा कि बावल विधानसभा में क्षत्रिय स्वर्ण समाज के 54 गाँवों ने जोक़ी राजपूत बाहुल्य गाँव है सभी में 36 बिरादरी के भाईचारे क़ो साथ लेकर एकजुटता से अपना चुनाव समझकर चुनाव लड़ा और वोट डलवाएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें