ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली समारोह की शुरुआत में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा केजी के सितारों ने किया। इसमें छोटे सितारों ने फैंसी ड्रेस के द्वारा दिवाली की भावना को दर्शाया । छात्रों ने रामायण के प्रतिष्ठित पात्रों को राम, सीता, मंथरा, सुग्रीव, हनुमान और अन्य के रूप में पेश किया। उनके ऊर्जावान प्रदर्शन और रंगीन परिधानों ने मंच को रोशन किया। राज इंटरनेशनल स्कूल की सेक्रेटरी जयश्री सैनी ने छात्रों को प्रेरित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। स्कूल ने सभी प्रतिभाशाली प्रदर्शनकर्ताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
राज इंटरनेशनल की सभी बच्चो के प्रति यही भावना है कि हमारा हर नन्हा प्रतिभागी जीवन में राम के जीवनशैली और विचारो से प्रेरणा लेके आगे बढे। यह दिवाली समारोह हमारे छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव है और हमें उनकी प्रतिभा पर गर्व है। इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया और अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में राज इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा मंच देता है जिसके माध्यम से अभिभावक अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं, अपने सुझाव दे सकते हैं और स्कूल में होने वाले हर कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज स्कूल बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने का बेहतर प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों ने भी अपना सहयोग दिया। राज इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा और संस्कार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें