Rewari News :: लघु सचिवालय परिसर में फायर मॉक ड्रिल कर विभाग की तैयारियों को परखा गया



ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाड़ी :: अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशों पर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस मॉक ड्रिल को उपायुक्त अभिषेक मीणा के निर्देशन पर किया गया, जिसमें पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की भी अहम भूमिका रही।



मॉक ड्रिल में अग्निकांड के हादसे की स्थिति बनाई गई। यह अग्निकांड लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर हुआ। वहां के स्टाफ सदस्य ने इसकी सुचना डायल 112 पर दी, उनसे नाम, पता, आग के प्रकार का ब्यौरा लेकर फायर विभाग तुरंत गाड़ी भेजता है। पुलिस विभाग तथा आपदा मित्र द्वारा सभी लोगों को बाहर निकला जाता है। धुआं अधिक होने के कारण अंदर जहरीली गैस बनी हुई थी जिसमें फायरमैन बी.ए. सेट पहन कर अंदर से रेस्क्यू ऑपरेशन करते है, जिसमें डबल हेंड शिट बेंड, फायर मेन लिफ्ट के द्वारा 2 घायलों को निकाला जाता है और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भेज दिया जाता है।



इसके अतिरिक्त प्रथम मंजिल से एक घायल को चेयर लिफ्ट से उतारा जाता है। फायर ऑफिसर ने बताया कि किसी भी फायर, पुलिस या स्वास्थ्य सहायता के लिए डायल 112 पर सम्पर्क करे। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं को रास्ता अवश्य दे। घर या कार्यालय में अग्निशमन यंत्र रखे व आग लगने की स्थिति में मदद मिलने तक बचाव के रास्ते देख कर अपने व साथियों के जीवन की सुरक्षा करें। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, पुलिस उप-अधीक्षक, जिला राजस्व अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति