Rewari News : महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गई जयंती



ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: महाराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे। धार्मिक मान्यतानुसार इनका जन्म मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की चौंतीसवीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के महाराजा वल्लभ सेन के घर में आज से 5000 वर्ष पूर्व हुआ था महाराजा अग्रसैन जी के द्वारा प्रेरित मार्ग पर चलते हुए अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड रेवाड़ी द्वारा महाराजा अग्रसैन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गयी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रधान श्री रिपुदमन गुप्ता ने बताया महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। 



अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक तत्कालीन प्रचलन का सिक्का व एक ईंट देगा, जिससे आसानी से नवागन्तुक परिवार स्वयं के लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध कर सके। 



उपप्रधान श्री राकेश गुप्ता, महासचिव श्री राजीव गोयल, सह-सचिव श्री संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश, चेयरमैन जयंती समारोह श्री मुकेश गुप्ता जी, महिला चेयरपर्सन सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमति मोना गोयल एवं अग्र बंधुओ ने तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसैन चौक पर ध्वजा रोहन कर महाराजा अग्रसैन जी की आरती एवं पुष्पवर्षा की तत्पश्चात शाम को महाराजा अग्रसैन जी की विराट शोभा यात्रा को मुख्य अतिथि श्री पंकज अग्रवाल जी ऍम डी रॉयल पीपर द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया। 



शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाज़ारो से होते हुए अग्रसैन चौक पर समापन हुआ तत्पश्चात महाराजा अग्रसैन चौक पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि श्रीकिशन अग्रवाल डहिना वाले के सुपुत्र मनोज गुप्ता जी ने सभी अग्र बंधुओ के साथ मिलकर दीपक जलाये एवं महाराजा अग्रसैन जी का केक काटकर समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन जी जन्मदिवस पर धूम मचाई।



पांच अक्टूबर को एक विराट हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री ऍम पी गोयल जी एवं अध्यक्षता डॉ. पवन गुप्ता जी एवं विशिष्ठ अतिथि श्री नीरज कुमार गोयल जी द्वारा महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर दीपक जलाये एवं कार्यक्रम की शुरुआत की कवि सम्मलेन में सरदार मंजीत सिंह, केसर देव मारवाड़ी, सुदीप भोला, खुशबु शर्मा, विनीत चौहान, एवं डॉ. विष्णु सक्सेना ने खूब रंग जमाया।



छह अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री ब्रिज लाल गोयल जी, अध्यक्ष्ता श्री राजेंद्र सिंघल जी अति विशिष्ठ अतिथि श्री जगमोहन अग्रवाल जी एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमती ज्योति गुप्ता जी द्वारा द्वारा महाराजा अग्रसैन जी को नमन वंदना आरती कर कार्यक्रम किया समाज के प्रतिभावान बच्चो को पुरुस्कृत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 



मेले में खाने में स्वादिस्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गयी एवं लकी ड्रा द्वारा रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, साइकिल एवं अन्य सांत्वना प्रुस्कार भी वितरित किये गए।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें