श्री घँटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला प्रदर्शन की अंतिम कड़ी में हनुमान जी द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। रामलीला के सचिव याद के. सुगन्ध ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला की शुरुआत में शिला पूजन करके बल्ली पर हनुमानजी का झंडा लगाया जाता है, जो कि रामलीला के मंचन के दौरान दस दिनों तक फहराता है। मंगलवार को उसी ध्वजा को हनुमानजी द्वारा गाजे बाजे के साथ रामलीला के सभी कलाकारों के साथ, मिलकर जुलूस के रूप में, घँटेश्वर मन्दिर से चलकर भाड़ावास गेट होते हुए हनुमान मन्दिर तक ले जाया गया और मन्दिर पर ध्वजा चढाई गई।
हनुमान बना कलाकार महेश शर्मा रामलीला मंचन के दौरान जिन सात्विक बन्धनों से बंधा होता है, आज ध्वजा चढ़ा कर, उनसे मुक्त हो जाता है। इस मौके पर प्रसाद भी बांटा गया और रात को घँटेश्वर मन्दिर के सत्संग भवन में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अशोक शर्मा, ललितसैनी, हिमांशु गुप्ता, लवली सोनी, राजेश पंवार, सुरेश सेन, मनीष सेन, विजय पंवार, डॉ सुभाष गुप्ता, संजय सैनी, कर्ण गुप्ता, श्री पति शेखावत, श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण कश्यप, प्रेम प्रकाश शर्मा, बाबूलाल गुप्ता, नरेन्द्र फोटोग्राफर, रमेश वशिष्ठ, मन मयूर सुगन्ध, कुशाग्र, विकास गुप्ता, कुणाल भारद्वाज, बाबू लाल गुप्ता, लाला राम गुप्ता, बजरंग गुप्ता, नानक गुप्ता आदि शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें