ग्राम समाचार न्यूज :: रेवाडी :: उपायुक्त एवं प्रधान, जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद्, रेवाडी की और से आयोजित की जा रही 11 दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं की श्रंखला के तहत आज छठे दिन एकल नृत्य (प्रथम वर्ग), शास्त्रीय एकल नृत्य (द्वितीय वर्ग) तथा एकल गान (द्वितीय वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी व निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया । उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि आज 75 स्कूलों के बच्चों नें एकल नृत्य (प्रथम वर्ग), शास्त्रीय एकल नृत्य (द्वितीय वर्ग) तथा एकल गान (द्वितीय वर्ग) प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
एकल नृत्य (प्रथम वर्ग) में यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारुहेड़ा, एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बोलनी, एसवीएस स्कूल, गुरावडा, मॉर्निंग स्टार स्कूल, रेवाड़ी, यदुवंशी शिक्षा निकेतन, रेवाड़ी, सर्व हिन्द पब्लिक स्कूल, गुरावडा, सन शाइन स्कूल, बालधन, B.L.I.S.S. स्कूल, रेवाड़ी, आरडीएस पब्लिक स्कूल, धारुहेड़ा, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी, कारमेल कान्वेंट स्कूल, धारुहेड़ा, सूरज स्कूल, बावल, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुंड, डीपीआई स्कूल, रेवाड़ी, राजकीय मॉडल संस्कृति पब्लिक स्कूल, ढालियावास, रेवाड़ी, वीआईपी स्कूल, रेवाड़ी, अनेजा किडोज़ स्कूल, रेवाड़ी, कैनाल वेल्ली पब्लिक स्कूल, बेरली, श्री वेंकेटेश पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी, प्रोदगी स्कूल, रेवाड़ी तथा आरपीएस स्कूल, धारुहेड़ा सांत्वना स्थान पर रहा वहीं सूरज स्कूल, धारुहेड़ा, राज इंटरनेशनल स्कूल तथा सैनी स्कूल, रेवाड़ी तृतीय पायदान पर रहा और द्वितीय पायदान पर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी रहा व प्रथम पायदान पर आरपीएस, रेवाड़ी रहा।
शास्त्रीय एकल नृत्य (द्वितीय वर्ग) में प्रथम इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी, एसकेएस स्कूल, हांसाका, वीआईपी स्कूल, रेवाड़ी, न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल, गुड़ियानी, सूरज स्कूल, बावल, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी, सूरज स्कूल, कोसली, B.L.I.S.S. स्कूल, रेवाड़ी, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी, अरावली इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी तथा आरपीएस स्कूल, कोसली सांत्वना स्थान पर रहा वहीं यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारुहेड़ा, राज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी तथा कनाल वैल्ली स्कूल, रेवाड़ी तृतीय पायदान पर रहा और आरपीएस पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी द्वितीय पायदान पर रहा व प्रथम स्थान पर जैन पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी रहा ।
एकल गान (द्वितीय वर्ग) में श्री कृष्ण एस.एस.एस., रेवाडी, विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, कुंड, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारूहेड़ा, सूरज स्कूल, रेवाडी, सर्व हिंद स्कूल, गुरावडा, सैनी पब्लिक स्कूल, रेवाडी, BLISS स्कूल, रेवाडी, अरावली इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी, कैनाल वैली पब्लिक स्कूल, रेवाडी, आरडीएस पब्लिक स्कूल, धारूहेड़ा, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी तथा यूरो इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी सांत्वना स्थान पर रहा वहीं राज इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी तृतीय पायदान पर रहा, तथा आरपीएस स्कूल, रेवाडी द्वितीय पायदान पर रहा और प्रथम पायदान पर आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, रेवाडी रहा । निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री श्रीपति शेखावत, डॉ. अंकुर खैर, श्रीमति नीलम, श्रीमति रेनु, श्री मदन डागर रहे ।
कार्यक्रम में श्रीमति पिंकी, कार्यक्रम अधिकारी, श्री प्रवीण यादव, लेखाकर, श्री अमित, श्री शुक्रम, श्री अनिल शर्मा, मनोज डोगरा, श्रीमति कविता तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
वोलंटियर के रूप में फैशन डिज़ाइनिंग सेंटर, कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर व ब्यूटी केयर सेंटर की प्रशिक्षु श्रीमति रेखा, कुमारी करीना, कुमारी प्रीति, कुमारी अर्चना, कुमारी हिमांशी, कुमारी अंजली, कुमारी एकता, कुमारी निशा तथा कुमारी प्रियंका द्वारा बाल महोत्सव में अपना सहयोग दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें