रेवाड़ी में रविवार को जिले की औद्योगिक इकाई असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड कम्पनी में जजो और अधिवक्ताओं के बीच एक फ्रेंडली टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रेवाड़ी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वाधवा ने शिरकत की। क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों व मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जीएस वाधवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होने कहा कि खेल से मनोरंजन तो होता ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। रेवाड़ी जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने बताया कि यह मैच हरियाणा जूडिशियरी की टीम व रेवाड़ी जिला बार टीम के बीच खेला गया और इस मैच में पूरे हरियाणा से सह परिवार आए हुए जजों व अधिवक्ताओं ने खेल का आनंद लिया।
रेवाड़ी बार की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी की शुरूआत की तथा 20 ओवरों में 205 रन बनाए। वहीं जजो की टीम मात्र 107 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और रेवाड़ी के अधिवक्ताओं ने जीत की ट्रॉफी अपने कब्जे में कर ली। मैन ऑफ द मैच रेवाड़ी बार के खिलाड़ी संदीप भाटी रहे तथा सुपर स्ट्राईकर की ट्रॉफी रेवाड़ी जूडिशियरी के मजिस्ट्रेट विश्वास खटक के नाम रही। विश्वास खटक जो कि पूर्व में रणजी भी खेल चुके हैं। जजों की खिलाड़ी टीम में विशाल सोलंकी, इम्तियाज मोहम्मद, सौरव गुप्ता, संजीव काजल, राम अवतार प्रकाश, मोहम्मद शागिर, नवीन कुमावत, वीरेन कादियान, विश्वास खटक, पिंकू, पवन कुमार आदि ने भाग लिया वहीं रेवाड़ी बार की टीम से सौरभ राव, राहुल मसानी, कुनाल यादव, मुकेश यादव, कैलाश, अनानंशु, संदीप भाटी, राहुल यादव, अभिषेक, भूपेन्द्र खटाणा, गौरव यादव, नरेश गुप्ता ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपभोक्ता फोर्म के अध्यक्ष संजय कुमार खंडूजा, एडीजे नरेन्द्रपाल, एडीजे लोकेश गुप्ता, एडीजे पीयूश शर्मा, एसीजेएम जोगेंद्री, जेएमआईसी आकाश सरोहा, अशोक कुमार एसडीजेएम कोसली, बावल पूर्व प्रधान प्रीतम ढिल्लो, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश यादव व अमरजीत यादव, उपप्रधान सुरेंद्र पाल, सचिव मनप्रिय यादव, कोषाध्यक्ष विवेक यादव, सहसचिव टार्जन यादव, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा, जयभगवान गहलोत, विनय रेवाड़िया, पवन शर्मा, नरेंद्र यादव, नितेश अग्रवाल, चिराग भारद्वाज, विनोद जलियावास, यशपाल, रविन्द्र शर्मा, प्रेम सागर धनखड़ सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें