रेवाड़ी, 18 नवंबर शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, शहीद राष्ट्र की धरोहर होते हैं। यह विचार जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आज दिल्ली रोड स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित रेजांगला शौर्य दिवस समारोह में व्यक्त किए। रेजांगला शौर्य समिति तथा रेजांगला ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह में 57 युद्ध वीरांगनाओं तथा वीर नारियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में रेजांगला शहादत के अलावा अहीरवाल के स्वर्णिम सैनिक इतिहास को रेखांकित करते हुए अति विशिष्ट मेहमानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिनमें रेजांगला योद्धा कप्तान रामचंद्र यादव, प्रांतीय संघ चालक प्रताप जी यादव,इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव,आइटीबीपी की 28वीं बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार यादव, ब्रिगेडियर करतार सिंह यादव, मेजर टीसी राव, कर्नल ओपी यादव,विजय भाटोटिया, राव नरेंद्र सिंह आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
वैदिक हवन स्वामी यश देव और स्वामी आमोद आनंद के सानिध्य में करवा कर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में छात्रा काजल (सीहा), एकता (गूगोढ़) जो 18 नवंबर को जन्मीं को समिति अध्यक्ष संजय राव की तरफ से दस-दस हजार रुपए के श्रीमती रश्मि यादव मेमोरियल स्कॉलरशिप तथा शहीद परिवारों की श्रीमती शबनम व कुमारी लावण्या राघव को सुरेंद्र राव की तरफ से श्रीमती इंदिरा यादव स्मृति प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। 93 वर्षीय कप्तान परमानंद जिनके चारों बेटे और एक पुत्र वधु सेना में उच्च पदों पर रहे को रेजांगला वेटरन सम्मान प्रदान किया गया।
समिति के महासचिव राव नरेश चौहान 'राष्ट्रपूत' के संचालन में आयोजित समारोह में आयोजन समिति के राव केहरसिंह एडवोकेट, वी पी शर्मा, विजय नारायण यादव, लोकेश यादव पार्षद,यशवंत शास्त्री, श्रीमती नवींद्रा यादव, श्रीमती नैनसी सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया । कैप्टन बलबीर सिंह , कप्तान रामकुमार, कप्तान भोला राम यादव, कप्तान अशोक यादव, कप्तान विनोद, कप्तान राजेन्द्र,सूबेदार मेजर धर्म देव, सूबे मेजर विक्रम यादव, हवलदार गजराज यादव ने विभिन्न प्रभार संभाले।
समारोह में प्रगति ग्रुप के संस्थापक लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र यादव के सौजन्य से बहुआयामी रचनात्मक सहयोग रहा।
समारोह में भूतपूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, सामाजिक संगठनों के अलावा साहित्य कला एवं संस्कृति से जुड़े थे बुद्धिजीवियों में भाग लिया, जिनमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रमेशचंद्र शर्मा, प्रो दशरथ चौहान, बहन प्रांजली,सत्यवीर नाहड़िया,राजेश भुलक्कड़, नरेंद्र यादव, राम अवतार गौतम, प्रदीप कुमार, श्रीमती वंदना पोपली, रामपाल यादव, अनंग पाल सिंह, गज राज सिंह चौहान, कमल यादव, सुरेंद्र सिंह यादव आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
आयोजन समिति की ओर से कर्नल ओपी यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। सामुहिक भोजन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें