ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी :: शहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ मैया का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मिथिलांचल छठ पूजा सेवा समिति रेवाड़ी के प्रधान राम उद्देश राय ने बताया कि छठ मैया का पर्व कालाका रोड स्थित पंडित भगवान दयाल शर्मा चौक के नजदीक मनाया जाएगा। 7 नवंबर गुरुवार को शाम के समय डूबते सूरज को 4:30 बजे से 6:30 बजे तक अर्द्ध दिया जाएगा। अगले दिन 8 नवंबर शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को प्रातः 5:30 बजे से 6:30 बजे तक अर्द्ध दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामनिवास रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप प्रधान रामनरेश राय व लालदेव राय अपनी टीम के साथ कृत्रिम घाट बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने सभी पूर्वांचल, उत्तरांचल व मिथिलांचल के लोगों से अपील की है कि वे इस छठ पर्व पर बढ़-चढ़कर भाग लें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें